Disadvantages of eating Maggi: आज की इस भागदौड़ की ज़िंदगी में 2 मिनट में कुछ नहीं रेडी होता है सिवाय मैगी (mggie) के आज कल बॉयज गर्ल्स मैगी खानी बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं कई पेरेंट्स तो ऐसे होते है की रोटी बनाने से बचने के लिए झटपट मैगी बना के बच्चों को खिला देते है। आपको बता दें की अब आटे की मैगी भी आई है और मैदे की भी पर क्या आपको पता है की मैगी जल्दी से पचती नहीं है और मैगी रोजाना खाने स फैट बढ़ता है साथ ही बहुत सारी बीमारियां लगती हैं। आइए जानते की मैगी खाने से आपको कौन -कौन से नुक्सान हो सकते हैं।
Disadvantages of eating Maggi
आज कल की भागदौड़ की इस दुनिया में जल्दी जल्दी खाने के लिए खाना बनाना चाहते है। फ़ूड में सिर्फ मैगी है जो झटपट बन जाती है लेकन क्या आपको पता है की इसको खाने के बहुत सारे नुक्सान है। मैगी खाने से आपकी किडनी और लीवर ख़राब हो सकता है।
अगर आप रोज़ाना मैगी खाते है तो आपका मोटापा बढ़ेगा। इसको रोज़ाना खाने से यादाश भी कमजोर होती है साथ ही सुनने की भी समस्या भी बढ़ती है। आपको कम सुनने लगेगा। इसीलिए जितना हो सके कम मैगी का सेवन करें।
बता दें की मैगी खाना तो आसान है लेकिन इसको पचाना बहुत मुश्किल कई लोगों को तो मैगी एक एक हफ्ते में पचती है और जब ऐसे खाना पेट में सड़ता रहता है तो आप सोच ही सकते है की वह कितनी सारी बीमारियों को जन्म देता है। मैगी खाने से सर दर्द होता है साथ ही भूख नहीं लगती है।
बताया जाता है की मैगी में लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट जैसे तत्व पाए जाते है जो की हमारी बॉडी के लिए बहुत ही खतरनाक होते है। मैगी में कैलोरी की मात्रा अधिक होती जो की सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होता है इसीलिए जितना हो सके मैगी को अवॉयड करें खाने से और घर का खाना खाएं।