Public Updates ( काजल तिवारी ) -: इलायची तो आप और हम सब खाते है | उसका उपयोग करते है कभी चाय में तो कभी उसको ऐसे ही मुँह में चबाते है | क्या आपको पता है खाना खाने के बाद इलायची के कितना फायदे होते है | आपको बता दे की इळयाची को खाने से काफी हद तक आपके पेट में होनी वाली जलन दूर होती है |
इलायची खाने से शरीर को काफी फायदे मिलते है , जैसे की मासपेशिया को तंदुरुस्त रखने के लिए ये काफी लाभकारी होती है |
इलायची खाने से मुँह से आ रही बदबू भी ख़तम होती है और दांत में लगे कीड़े ठीक होते है और दांत भी मजबूत होते है |
दिल से जुडी बीमारिया भी ठीक होती है | और नींद की समास्या भी आपकी इलायची खाने से ठीक हो जाती है |
गुर्दे की पथरी को भी ठीक करने में भी मदद मिलती है | और रोजाना खाने से सर्दी जुकाम, ठंड से छुटकारा मिलता है |