Public Updates ( काजल तिवारी ) -: करवा चौथ रखने वाली महिलाओ के लिए कुछ जरुरी बाते, जिनका पालन करना बहुत जरुरी है |
1. करवाचौथ के दौरान ज भी महिलाओ द्वारा सिंगार का सामान लिया जाता है जैसे सिंदूर, चूड़ी,कंगन, मंगलसूत्र आदि किसी के साथ शेयर नाह करे |
2. व्रत में सूरज निकलने से पहले सर्गी खा लेनी चाहिए | सर्गी में नारियल पानी जरूर पिए ताकि पूरा दिन पानी के बिना आपका स्वस्थ ठीक रहे |
3. व्रत रखने वाली महिलाओ को दोपहर में सोना नहीं चाहिए क्योंकि सोने से मिलने वाला फल नष्ट हो जाता है साथ ही अगर स्वास्थ्य नहीं ठीक फिर आप आराम कर सकती है |
4. व्रत के दौरान शिव पार्वती की पूजा और कथा जरूर सुने, और शास्त्र के अनुसार लाल वस्त्र ही महिलाओ को पहना चाहिए जैसे शादी में 16 सिंगार किया जाता है वैसे ही करवाचौथ में भी खुद को तैयार करे |
4. व्रत को विधि पूर्ण खोले जैसे की पहले चंद्र को जल अर्पण करे फिर जोत जलाए, और छननी में दीया रखकर पहले चाँद को देखे फिर उसके बाद अपने पति को फिर आपके पति द्वारा जल्द को ग्रहण करे और फिर अपने पति को पैर जरूर हाथ लगाए |