Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  बड़ी खबर पंजाब के एडवोकेट विनोद घई ने अपने पद से दिया इस्तीफा सुनने में आया है की मंगलवार शाम को ही विंड है ने इस्तीफा दे दिया था | सूत्रों के खबर के अनुसार नए एजी की दौड़ में सीनियर वकील गुरिंदर सिंह गैरी और अक्षय भान का नाम सबसे आगे आया है |

वही बुधवार को दिनभर इस बात की चर्चा होती रही | जिसको लेकर वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट भी किया था | उन्होंने लिखा था पंजाब के ए जी विनोद घई की छुट्टी तय है और पंजाब में डेढ़ साल के अंदर तीसरा AG लगेगा |

Share.
Exit mobile version