Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही की दोआबा चौक से जहा उस समय माहौल गरमा गया जब पता लगा की बच्चा चोरी करने आए शख्श को लोगो ने पकड़ लिया | मौके पर पलिस पहुंच गई और चोर को काबू कर लिया है |
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की चोरो को कहना है की वह बच्चा नहीं साइकिल चोरी करने आया था वही बच्चे की माँ का कहना है की चोर ने उसके बच्चे को उठाया और जब बच्चा रोने लगा तो चोर उसेनीचे उतार भागने लगा जिसके बाद बच्चे की माँ ने शोर मचा आस- पास को लोगो को इकठा किया |
जिसके बाद लोगो द्वारा पिटाई की गई चोर की और फिर पुलिस को सूचित कर बुलाया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को काबू कर लिया गया और सारा सच चोर से बाहर निकलवाया जाएगा | जिसके बाद सच का पता चल सकेगा |