Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है कि थाना लांबड़ा के अधीन आते हाईवे पर ट्राला र टाटा 407 की टक्कर हो गई | इस हादसे में टाटा 407 चालक की मौके पर ही मौत हो गई |
SHO अमन सैनी ने बतया कि करीब 3:30 बजे तजिंदर अपने जीजा के साथ टाटा 407 पर मोगा से जालंधर आ रहा था | ऐसी बीच पीछे से आ रहे ट्राले ने उन्हे टक्कर मार दी | जिससे चालक की गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और उसकी मौते पर ही मौत हो गई |
बताया गया कि हादसा बहुत भयानक हुआ आस पास के लोग भी चीख उठे | फिलहाल ट्राला चालक ट्राले सहित फरार हो गया है | मौके पर पहुंची पलिस ने शव को पस्तमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजवा दिया और साथ ही परिजन को सूचित कर दिया है | और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा |