Public Updates ( काजल तिवारी )-: मोहाली के खरड़ में पुलिस वालो से परेशान होकर युवक ने लगाया फंदा युवक का कहना है की पुलिस वालो ने 20 हज़ार रुपये मांगे थे | पैसे नाह देने पर फर्जी केस में फ़साने की धमकी दी थी | पीड़ित ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट में दोनों पुलिस वालो के नाम लिख दिए है | मृतक नाम तेग बहादुर के रूप में हुई है | उसने खरड़ सिटी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह और कांस्टेबल हुसनप्रीत सिंह पर आरोपी लगाए है |
पीड़ित अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर बाजार गया था। पुलिस ने जांच के लिए उसकी बाइक रुकवा कर कागज चेक किए थे, लेकिन दोस्त की मोटरसाइकिल में दूसरे किसी नंबर की RC रखी थी। पीड़ित ने बाद में पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी पुलिस वालों को मोटरसाइकिल की असली RC भी दिखा दी थी।
मृतक तेगबहादुर ने सुसाइड नोट में लिखा की वह पांच से छह हजार रुपये महीने कमाता है | पुलिस वालो को 20 हज़ार रुपये देना उसके लिए मुश्किल है | वह मुझे झूठे केस में फ़साने की बार बार धमकी दे रहे है | इसीलिए वह आत्महत्या कर रहा है | इसके साथ ही युवक ने सुसाइड नोट में लिखा की रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियो को सजा दी जाये ताकि यह किसी गरीब को परेशान नाह कर सके |
मृतक के पिता सरबजीत सिंह ने बताया की उनका बीटा तेग सिंह बहादुर सिंह एलेक्ट्रशियन का काम करता था | उसके पास साइकिल थी जिसे वह अपने काम पर जाता था मोटर साइकिल उसके दोस्त करणवीर सिंह उसे अपनी मोटर साइकिल दे गया था वह कुछ दिन के लिए बहार गया हुआ था |
मृतक के पिता सरबजीत सिंह ने बताया की जब वह सुबह के उसके कमरे में गए तो उसकी आत्महत्या के बारे में उन्हें पता चला था | आज खरड़ अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा उनके पिता सरबजीत का कहना है की जब तक पुलिसकर्मियो को गिरफ्त नहीं लेगी और कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाएगी तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे |