Public Updates ( काजल तिवारी )-: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है की होशियारपुर के उड़मुड़ के गांव कराला नजदीक के ट्रेन के ए सी डब्बे से अचानक धुआँ निकलने लगा , इस तरह जैसे ही यह धुआँ यात्रियों को दिखा तो यात्री घबरा उठे और रेल को रोकवाने के लिए चैन खींची |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की उत्तर क्रांति रेलगाड़ी पठानकोट की तरफ जा रही थी | इसी बीच ए सी डब्बे के नीचे बैरिंग जाम होने के कारण धुएं का गुब्बार उठता दिखाई दियां जिसे देख यात्रीगण घबरा गए |
इसके बाद ही अफरा- तफरी मच गई , ड्राइवर ने यह सब देख जल्द ही ट्रैन को रोक दिया जिसे की एक बड़ा हादसा होने से टल गया |