Public Updates ( काजल तिवारी ) -: CHANDIGARH: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मैच को लेकर पुलिस ने सड़को पर आवाज ,संगीत व पटाखे चलाने हगामा अदि पर रोक लगा दी है और आवाजाही में भी रोक है ताकि हो रहे मैच में किसी प्रकार की खलल नाह पैदा हो | पुलिस ने यह एडवाइजरी जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए किया गया है |

19 नवंबर को हने वाले वर्ल्ड कप मैच के चलते गुजरात में होने वाले भारत -ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर एडवाइजरी जारी कर कुछ पाबंदिया लगाई गई है |

पुलिस ने कहा की अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग बिना वजह इकठा नहीं हो सकते है | इसके साथ ही बोला गया की 10 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर DJ और संगीत आदि तेज आवाज में नहीं बजाए जाएंगे |

इसके साथ ही बिना मंजूरी के किसी भी स्क्रीन को ओपन में मैच के लिए मजूरी नहीं दी जाएगी | मैच के दौरान कोई भी जुलूस अदि नहीं निकाला जाएगा | अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा हूटिंग की गई हुलड़बाजी की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी |

Share.
Exit mobile version