Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB की ओर से जारी छठी से 10 वी के लिए स्कीम ऑफ स्टडी में थ्योरी परीक्षा के पास अंको में बदलाब किया गया है | सैशन 2023-24 के होने वाली फाइनल परीक्षा में विद्यार्थियों के थ्योरी परीक्षा में 20 की जगह अब 25 प्रतिशत अंक लाना होगा | पास प्रतिशत का ये अंक ग्रुप- ए के छह विषियो के लिए निर्धारित किया गया है |जबकि प्रतिकाल थ्योरी में मिला कर 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनवार्य है |

जी हां पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड’ यानी की PSEB ने छात्रों के हित को देखते हुए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है | जानकारीक के मुताबिक वर्ष 2023-24 में होने वाली परीक्षाओ को तीन श्रेणियों में बाटा गया है | जिसमे सबसे पहले कैटेगरी ‘ए’ है | जिसमे सभी 6 विषयो में पास होना जरुरी है | इसके बाद छात्र क दूसरी श्रेणी के ‘बी’ में से दो विषयो में पास होना कम्पलसरी है | इसका मतलब यह की 6 वी से 10 वी तक के बच्चो को कुल 8 विषयो का पेपर देना होगा | इसके लिए बोर्ड ने कुल 650 अंक निर्धारित कर रखे है |

हमने आपको पहली और दूसरी श्रेणी के बारे में तो बता दिया, लेकिन अब विद्यार्थियों को समझना होगा ग्रुप 3 के बारे में यानि ‘सी’ में स्वागत ‘ज़िन्दगी’ विषय के बारे में, पहले स्वागत ज़िन्दगी की लिखित परीक्षा होती थी परन्तु अब बोर्ड ने इसे लिस्ट से हटा दिया है | इसके अलावा बॉर्ड ने बताया की सभी स्टूडेंन्ट्स को परीक्षा में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा | यदि किसी विद्यार्थी अपनी प्रथम भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्दू, में से किसी एक को चुना है तो वह उसी सब्जेक्ट को दूसरी भाषा के रूप में नहीं चुन सकता है |

 

Share.
Exit mobile version