Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है शाहबाद से झा सुमनप्रीत का कहना है की मै घर में लेटा था | तीन लोग मेरे घर के अंदर आ के मेरे पैरो में मारी गोली और धमकी दी की अगर पुलिस को बुलाया तो पूरी फैमिली को गोली मार दूंगा एक ही गांव के थे ये लड़के और उनका बोलना था की लड़ाई करली बाबे के साथ लड़ाई कर ली आइये आपको पूरा मामला बताते है |
यह मामला शाहबाद का है सुमनप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी शाहबाद सुमनप्रीत ने बताया की मै कल रात यानि वीरवार को घर पर लेटा था और 3 लड़के जिन्होने अपना मुँह बांधा था अंदर आते ही गोली चला दी मेरे दोनों पैरो में फिर मैगजीन नीचे गिर गी तो मुझे लात घूसा मारा और बोले की अगर किसी को बुलाया और पुलिस को फ़ोन किया तो पुरे घर बालो को ख़तम कर दूंगा | आरोपियों के जाते ही सुमनप्रीत ने अपने गांव में रह रहे अंकल को फ़ोन कर बुलाया फिर सुमनप्रीत को बटाले अस्पताल लेकर जाया गया अस्पताल ने गुरुनानक अस्पताल रेफेर कर दिया सुमनप्रीत की जा बच गई है |
ASI गुरनाम सिंह का कहना है की जैसे ही कॉल आई मोके पर पुलिस कर्मी शाहबाद पहुंच थे | और सुमनप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी शाहबाद की कॉल आई थी की उनको गोली मारी गई है | सुमनप्रीत का कहना था की चार दिन पहले लड़ाई हुई थी | पुलिस को सुमनप्रीत कके घर से जिंदा कारतूस मिले है | पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा