Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पिछले 15 माह में ड्रग्स की बड़ी रिकवरी की है | देखा जाए तो हर दिन पुलिस नशा तस्करो को पकड़ती थी | आइये आपको बताते है अब तक सबसे ज्यादा केस किस जिला से आए है |
पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर में प्रभावित इलाको में घेराबंदी और तलाशी मुहिम चला कर और राज्य भर में संवेदन शील रूटों पर नाके लगा कर 1658 किलो हेरोइन बरामद की है |
Advertisement
20 हज़ार से ज्यादा ड्रग्स तस्करो की गिरफ्तार की है जबकि कुल 15434 मामले दर्ज हुए है | सबसे ज्यादा मामला फिरोजपुर जिले से आए है | वही जिला जालंधर जालंधर में सबसे ज्यादा पॉपर्टी फ्रीज़ की गई है |
Advertisement