Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब सरकार ने राज्य के स्कूलों को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सरकारी स्कूलो में मिड-डे मील में इस्तेमाल होने वाले एलुमिनियम के बर्तन हटा दिए जाएंगे | इसके स्थान पर पीतल या स्टील के बर्तनो का यूज़ किया जाएगा |
मिड-डे मील सोसायटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी से इस स्कीम का सोशल ऑडिट कराया है, जिसकी सिफारिश के बाद उक्त समेत कई नए कदम उठाए जा रहे है | 23 फ़रवरी को नई दिल्ली में पंजाब के शिक्षा विभाग और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के बीच बैठक होनी है |
जिसमें मिड-डे मील में सुधार और बदलाव के लिए केंद्रीय फंड की मांग की जानी है। सोशल ऑडिट रिपोर्ट में पंजाब सरकार से सिफारिश की गई है कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील जो कि एल्युमीनियम के बर्तनों में बनता है, उसकी जगह स्टील या पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाए।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय उद्योग मंत्रालय ने भी मानव स्वास्थ्य की दृष्टि से एल्युमीनियम के बर्तनों से परहेज करने को कहा है। मिड-डे मील के तहत एल्युमीनियम के बर्तन खरीदने पर प्रति विद्यालय 5 हजार रुपये खर्च किये गए जबकि अब स्टील के लिए 10 हजार रुपए प्रति स्कूल ग्रांट होगी। पंजाब सरकार ने खाना पकाने के बर्तनों की शिफ्टिंग के लिए 175 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया है और यह प्रोजेक्ट कुल 467 करोड़ रुपए की योजना से अलग होगा।