Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब के अधिकारी प्रोमोट होने की बड़ी खबर सामने आई है | मिली जानकारी के अनुसार पंजाब ने राज्य के 14 जिला रेवेन्यू अफसरों और तहसीलदार को क प्रमोट किया है | सरकार द्वारा इन्हे यही प्रमोट करके पंजाब सिविल सर्विसेज में शामिल किया है | बताया जा रहा है की पंजाब द्वारा सभी को जल्द ही नइ पोस्टिंग दी जाएगी |
प्रमोट हुए अधिकारियो में बलकार सिंह, तहसीलदार गुरदेव सिंह धाम, तहसीलदार अजीतपाल सिंह,तहसीलदार गुरमीत सिंह,तहसीलदार आदित्य गुप्ता तहसीलदार सुहराज सिंह ढिल्लों, तहसीलदार रविंदर कुमार बंसल, तहसीलदार मंजीत सिंह राजला, तहसीलदार सुखपिंदर कौर, तहसीलदार बेअंत सिंह सिद्धू , तहसीलदार जसपाल सिंह बराड़ , तहसीलदार राजपाल सिंह सेखो, तहसीलदार चेतन बांगगडर शामिल है |