Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  NDPS मामलो की जांच में देरी के चलते पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नोटिस के बाद पंजाब के DGP और गृह सचिव को कोर्ट में पेश हुए उनके साथ मुक्तसर साहिब के ASP भी कोर्ट में पेश हुए | हाईकोर्ट ने उन्हे व्यक्तिगत रूप से उपस्थिरत होने और अदालत के सवालों का जवाब देने के आदेश दिए थे |

इस सभी को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एड़ीडैविट में अपन जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है | एंडीपीएस के एक मामले में लम्बे समय से जेल में बंद एक युवक की जांच क लेकर उक्त कार्यवाही की गई है | युवक का कहना है की वह काफी समय से जेल में है लेकिन पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही है | इस मामले में करीब 24 अधिकारियो को गवाह बनाया गया था लेकिन अब तक सिर्फ एक ही गवाही हुई है |

इस वजह से ट्रायल में देर हो रही है | हाई कोर्ट ने कहा था नशे के कारोबार से युवक बर्बाद हो रहे है | लेकिन पुलिस ऐसे मामले को ठीक से ध्यान नहीं दे रही है | सरकार का कहना है की ऐसे मामलो को सुलझाने के लिए पुलिस सख्त कर्यवाही नहीं कर रही है | लगता है पुलिस भी ड्रग माफिया के साथ मिली हुई है |

Share.
Exit mobile version