Public Updates ( काजल तिवारी ) -: टांडा पुलिस ने गांव चौहान के पास एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है | थाना प्रमुख टांडा इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लाम्बा के
दिशा निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जिसके तहत ए एस आई लोक राम की टीम ने व्यक्ति को नशीले पाउंडर के साथ पकड़ा है |
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह टेनी पुत्र दलीप सिंह निवासी चौहान के रूप में हुई है | थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी | जब मोटर साइकिल सवार आरोपी ने पुलिस को देखा तो तभी भागने के चक्कर में सड़क पर गिर गया |
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 67 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है | आरोपियों से ड्रग की सप्लाई लाइन का पता लगाया जा रहा है |