Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है जहा पर पुलिस द्वारा एक गैंगस्टर को काबू कर लिया गया है | जानकारी के अनुसार आपको बता दे की आरोपी ने माँ बेटी की हत्या करके और फिर उनके शव को जला दिया था |
इस गैंगस्टर का सम्बन्ध विदेश में बैठे सोनू खत्री के साथ है, उसके इशारे पर आरोपी बड़ी से बड़ी वारदातों को अंजाम देता था | गैंगस्टर का पूरा नाम करणजीत सिंह उर्फ़ जस्सा है |
इसके साथ ही बता दे DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा की गैंगस्टर जस्सा से दो पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है | ऐसे साथ ही बताया गया की आरोपी ने जालंधर में रह रही माँ और बेटी को अपने साथियो के साथ मिल के गोली मार दी थी और सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल छिड़क के शव को जला दिया था |
इसके साथ ही बताया की यह वरदाता अमेरिका में रह रहे दामाद ने करवाई थी और इसके लिए अच्छी खासी रकम दे कर जस्सा गैंगस्टर को हायर किया था | यह सारी वारदात CCTV में कैद हो गई थी | आरोपी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जस्सा पर फिलहाल 6 मामले दर्ज है |