Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सीईओ इकबाल सिंह संधू ने कहा की पकिस्तान की दो टीमों ने सुरजीत हॉकी में खेलने की इच्छा जताई थी और तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी | टीमों के रुकने व ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त हो चूका था | लेकिन पांच दिन पहले ही केंद्र दोनों टीमों को वीजा देने से इंकार कर दिया है |

जालंधर में आयोजित सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम नहीं खेल पाएगी | केंद्र सरकार ने दोनों टीमों को वीजा देने से इंकार कर दिया है | इससे हॉकी प्रेमी काफी निराश है | वही हॉकी प्रमोटर सवाल कर रहे है कि क्रिकेट टीम को इजाजत है पर हॉकी टीम को क्यों नहीं | हालाँकि, चेन्नई में हॉकी चैपियनशिप में पाकिस्तान टीम ने हिस्सा लिया था | आपको बता दे की पंजाब को हॉकी खिलाड़ियों की नर्सरी मन जाता है | यहाँ के बलबूते ही भारत ने एशिया कप जीता था |

पहले कई बार पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है |आयोजकों को उम्मीद थी कि टीमों के वीजा क मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाएगी क्योंकि वर्ष 2011,12 13 14 में पकिस्तान की पुरुष व पुरुष व महिला टीमें हिस्सा ले चुकी है | सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 25 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चलेगा इसमें एफसीआई दिल्ली, CRPF दिल्ली, भारतीय वायु सेना, सीएजी दिल्ली, सीआईएसएफ दिल्ली, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरसीएफ कपूरथला, एयर इंडिया, मुंबई, ओनजीसी दिल्ली,पंजाब पुलिस, ईएमई जालंधर और BSF जालंधर टीमें हिस्सा ले रही है |

Share.
Exit mobile version