Public Updates ( काजल तिवारी ) -: झारखंड के धनबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर का है। बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय युवक अपनी बहन को स्कूल छोड़ कर घर लौट रहा था। इस दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 2 दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने शव को सड़क पर रख कर टायर जलाकर झरिया केंदुआ रोड को जाम किया।
इससे यातायात प्रभावित हो रही है और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। खबर लिखे जाने तक लोगों ने सड़क जाम किया हुआ है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई है और मीडिया को भी कवरेज से रोका गया है।