Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी ख़बर जालंधर के चौगट्टी में बदमाशों द्वारा हुड़ंग मचाते हुए जमकर पत्थर बाजी करने का मामला सामने आया है | मिली ख़बर के अनुसार रविवार गत रात 15-20 बदमाशों ने मोहल्ले में घरो के शीशे व बाहर कड़ी 3 कारो व एक कैंटर गाडी के भी शीशे तोड़ डाले , जिसके बाद माहौल पैदा हो गया |
इस सम्बन्धी मोहल्ला वासियो ने जानकरी दी की सब लोग सो रहे थे | अचानक शीशा टूटने की आवाज सुन जब वह घर का गेट खोल बाहर आए तो बदमाश लड़के कार का शीशा एवं खिड़कियों के शीशे पर पथराव कर रहे थे |
तुरंत ही मोहलो वालो ने पुलिस को इन्फॉर्म किया तब तक बदमाश लड़के फरार हो गए थे | बताया गया की वह लड़के उस मोहले के नहीं थे | फिलहाल पुलिस CCTV कैमरा चेक कर रही है जल्द ही बदमाशों का पता लगाया जायेगा |