Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आई है की नाबालिंग लड़की को सुपने दिखा कर के युवक उसे भगा के ले गया | यह घटना सब डिवीज़न फगवाड़ा से है जहा युवक छात्रा को घर से भगाकर ले गया है | नाबालिंग छात्रा के पिता ने थाना सतनामपुरा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366 तहर मामला दर्ज किया गया है |
मामले की जांच कर रहे ASI सुखजिंदर सिंह ने बताया की पिता के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है | नाबालिंग के पिता ने बताया की इलाके के एक व्यक्ति का भांजा अमित कुमार मूल निवासी बिहार उनकी लड़की को भगा के ले गया है |
उसने बताया की वह और उसकी पत्नी सफाई का काम करते है और जब वह काम पे गए थे उनकी बेटी घर पर अकेली थी और जब वह काम से वापिस आए तो उनके घर में ताला लगा हुआ था और जब उन्होंने ने अपने बेटी के बारे पूछा तो पड़ोसियों ने बताया की उनकी बेटी चाभी( key) दे कर गई है | इसके साथ बता दे की नाबालिंग 11वी में पढ़ती है और उसकी उम्र (15) साल की है |