चंडीगढ़ सेक्टर – 38 निवाड़ी महिला डॉ से डिटेल हासिल कर खाते से 20 हज़ार 460 रुपए निकाले गए |

Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  सैक्टर- 38 में निवासी डॉ मीनू ने बताया की उनका सेक्टर 25 में क्लिनिक है | पहले सितम्बर को पति के फ़ोन में करीबन 10:40 पर कॉल आई थी कॉलर ने मीनू देवी से बात करने के लिए कहा था | उसके बाद कॉलर ने SBI कार्ड बनवाने के लिए कहा | डॉ ने बनाया की पहले भी कार्ड बना हुआ था | इसके बाद ठग ने उनसे पुराने कार्ड का 16 अंको का नंबर ले लिया

शिकायकर्ता को शाम को कॉल आई और मोबाइल पर एक लिंक आया |जिसके बाद उनके पति के फ़ोन पर व्हाट्सअप कॉल आई कार्ड के रिलेटेड जानकारी मांगी गई | अगले दिन फिर कॉल आई डॉ को OTP बताने के लिए कहा गया बोलै की के वई सी करनी है जिसके लिए ये कॉड चाहिए | उसके बाद ही मीनू जी के अकाउंट से 20 हज़ार 460 रुपए निकल गए |

पैसे निकलने का msg देख डॉ मीनू देवी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई | साइबर सैल ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से ठगो का सुराग लगाने में लगी है | जल्द ही ठगो को पकड़ा जाएगा |

Share.
Exit mobile version