Public Updates ( काजल तिवारी )-: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में FIR दर्ज की गई है पन्नू ने नरेंदर मोदी स्टेडियम में हो रहे भारत पाकिस्तान मैच में गड़बड़ी फ़ैलाने की धमकी दी थी |
आपको बता दे की पन्नू ने एक वीडियो में नरेंदर मोदी को धमकी देते हुए बोलै की अहदाबाद में हो रहे वर्ल्ड कैप मैच हमारा टारगेट होगा निज्जर हत्या का बदला ऐसे ही लिया जाएगा जैसे अपने निज्जर की हत्या की वैसे आपके देश में भी सनसनी फैलाई जाएगी |
आपको बता दे की अहमदाबाद के साइबर क्राइम डीसीपी अजीत रंजन ने कहा की विभिन्न सोशल हैंडल पर पहले से रिकॉर्ड किए गए धमकी भरे सन्देश प्रकाशित किये गए है आपको बता दे की माहौल ख़राब करने की धमकी पर पन्नू के खिलाफ धारा 121 ए 153 ए बी 505 आईपीसी यूएपीए और आईटी एक्ट 66 एफ के तहत FIR दर्ज की गई है |