Public Updates ( काजल तिवारी ) -:   पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होने जा रही है। शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए रोल नंबर जारी कर दिए गए है, जिसके लिए स्कूल प्रमुख https://registration2023.pseb.ac.in/Login पर क्लीक करके रोल नंबर डाऊनलोड कर सकते हैं। स्कूल प्रमुख स्कूल आई.डी. (यूजरनेम) और पासवर्ड भर कर पता कर सकते है।

आपको बता दें कि फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है, लेकिन इस मौके पर शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है। दरअसल, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड को अगले साल से अपने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करना पड़ा है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से पास होने वाले छात्रों में से बहुत कम छात्र ऐसे होते है, जो यू.पी.एस.सी. या पी.सी.एस. के लिए क्वालिफाई कर चुके होते हैं।

प्रतियोगिताओं में आगे आना है, इसलिए शिक्षा बोर्ड ने अगले साल से सी.बी.एस.ई. पैटर्न अपनाने की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अब अचानक रातों-रात शिक्षा बोर्ड ने इन वर्षों को लेकर परीक्षाओं तक का पूरा पैटर्न ही बदलने का फैसला कर लिया है। छात्र उनके माता-पिता और शिक्षक बहुत भ्रमित है। वार्षिक परीक्षाओं में एक महीना भी नहीं बचा है और यह पैटर्न लागू कर दिया गया है, जिससे पूरे पंजाब के विद्यार्थी तो परेशान हैं ही, इसके साथ इन विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले लैक्चरर भी हैरान हैं, क्योंकि पूरे साल की तैयारी पुराने पैटर्न से कराई गई है।

Share.
Exit mobile version