इसीलिए अगर आप भी लाइसेंस बनवाने जा रहे हो तो पूरी तैयारियों के साथ जाए
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं है | इसका अंदाजा ऐसी से लगाया जा सकता है की 9 महीने में 18 हज़ार लोग ड्राइविंग टेस्ट पास नहीं कर पाए है | सेक्टर -23 स्थित चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में जनवरी से सितम्बर 2023 तक कुल 26923 लोगो ने टैस्ट दियस जिसमे से सिर्फ 8881 व्यक्ति ही पास हुए | बता दे की वाहन चालकों ने लाइसेंस बनाने के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में ऑटोमैटिक ट्रैक पर सेंसर और सी सी टी वी कैमरों की निगरानी में टैस्ट देना होता है |
विशेषज्ञों का कहना है की इस टैस्ट को पास करना आसान नहीं है | क्योंकि कैमरे में और सेंसर पूरे टैस्ट को रिकॉर्ड करते है जिसके आधार पर परिणाम जारी किया जाता है | आपको बता दे की रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की और से इस सम्बन्ध में डाटा जारी किया गया है | जिसमे यह खुलासा हुआ है |
इस सम्बन्ध में आर एल ए प्रद्युम सिंह ने बताया कि इस साल सितम्बर तक 26923 लोगो ने ड्राइविंग टैस्ट दिया है जिसमे 8881 लोगो ने टैस्ट पास किया है | विभाग ने कुछ साल पहले आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू किया था ताकि लोगो का ड्राइविंग टैस्ट लिया जा सके ाचे से इसके कारण विभाग के अधिकारियों का हस्तक्षेप भी कम हो गया है |