Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर समेत आसपास के शहरों में अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रही है। खासकर पुडा और जेडीए के अधिकार क्षेत्र में आते इलाके में धड़ाधड़ अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। शिकायत के बाद भी जेडीए के प्रशासक कोई सख्त एक्शन नहीं ले रहे हैं।
ताजा मामला फगवाड़ा के पास रानीपुर गांव का है। रानीपुर गांव के पास मेन रोड के किनारे अवैध रूप से दो कालोनियां काटी गई हैं। अवैध कालोनी काटकर कालोनाइजर ने सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री दफ्तर और पुडा के अधिकारियों से की गई है।
शिकायतकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने कहा है कि फगवाड़ा के पास रानीपुर गांव से सटे मेन रोड पर अवैध रूप से दो कालोनियां काटी गई हैं। इस कालोनी में जालंधर के एक कालोनाइजर का भी हिस्सा बताया जा रहा है। इस संबंध में जेडीए की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।