Public Updates ( काजल तिवारी ) -: समाज सेवी और ”सरबत डा भला” चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.एस.पी ओबराए ने दशहरे के अवसर पर बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलो में पढ़ते जरूरतमंद छात्रों का ब्लड ग्रुप पता करने वाला टेस्ट बिलकुल मुफ्त करने का ऐलान किया है |
इस सम्बन्धी डॉ. ओबरॉय ने बताया की विभिन्न स्कूलो प्रबंधक द्वारा पहुंचे मांग पत्रों से उन्हें जानकारी मिली की केंद्र सरकार द्वारा हर साल स्कूलो में करवाए जाते यू -डाइस ( यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन ) नाम के सर्व में इस साल से छात्रों का ब्लड ग्रुप भरना भी अनिवार्य कर दिया गया है | बाजार में यह टेस्ट महंगा होने के कारण बहुत सारे जरूरत मंद परिवारों के बच्चे इसे करवाने में असमर्थ है |
डॉ ने बताया की ट्रस्ट के पास अब तक विभिन्न स्कूलो के छात्रों के यह टेस्ट करवाने के लिए मांग पत्र पहुंच चुके है | उन्होंने समूह स्कूल प्रबंधको से अपील करते हुए कहा की वह अपने- अपने जिलों में ट्रस्ट की जिला इकाइयों से संपर्क करे और अपने स्कूलो के लैटर हैड पर छात्रों की लिस्टें बना कर उन तक पंहुचा दे ताकि जल्द से जल्द छात्रों के ब्लड ग्रुप का पता करने के टेस्ट करवाए जा सके |
समाज सेवी और ”सरबत डा भला” चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ.एस.पी ओबराए ने दशहरे के अवसर पर बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलो में पढ़ते जरूरतमंद छात्रों का ब्लड ग्रुप पता करने वाला टेस्ट बिलकुल मुफ्त करने का ऐलान किया है |
इस सम्बन्धी डॉ. ओबरॉय ने बताया की विभिन्न स्कूलो प्रबंधक द्वारा पहुंचे मांग पत्रों से उन्हें जानकारी मिली की केंद्र सरकार द्वारा हर साल स्कूलो में करवाए जाते यू -डाइस ( यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन ) नाम के सर्व में इस साल से छात्रों का ब्लड ग्रुप भरना भी अनिवार्य कर दिया गया है | बाजार में यह टेस्ट महंगा होने के कारण बहुत सारे जरूरत मंद परिवारों के बच्चे इसे करवाने में असमर्थ है |
डॉ ने बताया की ट्रस्ट के पास अब तक विभिन्न स्कूलो के छात्रों के यह टेस्ट करवाने के लिए मांग पत्र पहुंच चुके है | उन्होंने समूह स्कूल प्रबंधको से अपील करते हुए कहा की वह अपने- अपने जिलों में ट्रस्ट की जिला इकाइयों से संपर्क करे और अपने स्कूलो के लैटर हैड पर छात्रों की लिस्टें बना कर उन तक पंहुचा दे ताकि जल्द से जल्द छात्रों के ब्लड ग्रुप का पता करने के टेस्ट करवाए जा सके |