Public Updates ( काजल तिवारी ) -: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पी.आर.टी.सी. पंजाब रोडवेज और पनबस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन पंजाब के नेताओं और पंजाब सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों से बैठक गत दिवस चंडीगढ़ में हुई , जिस दौरान पंजाब सरकार द्वारा यूनियन की सभी मांगे मान ली गई।
इसके बाद यूनियन ने एक दिन पहले ही 3 दिवसीय हड़ताल करने, रैलियों में बस ना ले जाने और 52 से अधिक यात्रियों को ना बैठाने का फैसला वापस ले लिया है। यूनियन ने एक प्रवक्ता मुताबिक इस मीटिंग में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, उच्च अधिकारियों और यूनियन के राज्य प्रधान रेशम सिंह गिल्ल और पदाधिकारियों ने शिरकत की।
इस पैनल मीटिंग में सरकार दौरान सरकार द्वारा यूनियन की सारी मांगे मान ली गई है, जिसमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, ठेकेदारी सिस्सटम रद्द करना आदि शामिल है।