जालंधर Public Updates tv  fraud in a bookstore: जालंधर के MBD ग्रुप में करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की 2 करोड़ 26 लाख रुपयों की सप्लाई दी गई थी , लेकिन आरोपी ने किताबें भी नहीं मंगवाई और न ही बाकी की रकम लौटाई। अंबाला निवासी हेमंत कक्कड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के चलते मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की आरोपी द्वारा चंडीगढ़ में एस-7 नाम से बुक शॉप चलाई जाती है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत में बताया कि बीते साल की 15 जनवरी को आरोपी ने मल्होत्रा बुक डिपो के ब्रांच मैनेजर गुरचरण सिंह को फोन किया और कहा कि उनका एस-7 बुक डिपो वीआईपी रोड जीरकपुर और चंडीगढ़ सिटी सेंटर पर है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कहा कि वह उनके साथ बिजनेस करना चाहते हैं, जिसके बाद उन्होंने किताबें मंगवानी शुरू कर दी और समय पर भुगतान भी करते रहे थे।

शिकायतकर्ता ने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर के महीने में 2 करोड़ 26 लाख की सप्लाई की गई थी, इसके बाद आरोपी द्वारा न किताबें मंगवाई गई और न ही बाकी की रकम लौटाई गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और करवाई की जा रही हैं।

 

Share.
Exit mobile version