पब्लिक अपडेट ( काजल तिवारी )-: बड़ी ख़बर आई सामने आपको बता दे की डेराबस्सी के हैबतपुर रोड पर 2 बच्चों के पिता ने गर्लफ्रैंड की फिजूलखर्ची से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतक अपने घर में अकेला था। उसने अपनी मां को वीडियो कॉल करके आत्महत्या करने की वजह बताई और वीडियो कॉल के दौरान ही पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अरुण गर्ग निवासी मुबारिकपुर के रूप में हुई है, जो ट्रांसपोर्ट की मार्कीट का एक बड़ा कारोबारी था|
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व्यक्ति को फंदे से उतार कर स्थानीय अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कार्रवाई शुरू करते हुए मां द्वारा बताई गई युवती को जांच में शामिल होने के लिए बुला लिया गया है। मुबारिकपुर पुलिस चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
आपको बता दे की मृतक के परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। मृतक पत्नी और 2 बच्चों से अलग गर्लफ्रैंड के साथ डेराबस्सी के मुबारिकपुर की स्थित पॉल्म हाईट्स सोसायटी में रहता था। यहां गर्लफ्रैंड के साथ रहते हुए कई महीने हो गए। गर्लफ्रेंड अक्सर शॉपिंग को लेकर पैसों की मांग करती रहती थी। जबकि अरुण फिजूलखर्ची से परेशान था और ऐसा करने से बार- बार रोकता था। इस बात को लेकर गर्लफ्रेंड अक्सर नाराज होकर छोड़कर चली जाती थी, लेकिन अरुण उसे समझा बुझाकर वापस ले आता था।
इस बार अरुण को छोड़कर गए गलफ्रेड को डेढ़ महीना से ज्यादा समय हो गया था। बार- बार समझाने के बावजूद वह वापस नहीं आई। इससे परेशान होकर अरुण ने रविवार शाम बजर्ग मां को वीडियो कॉल की और गर्लफ्रेंड की हरकत का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही। यह सुन बुजुर्ग मां ने अरुण को वीडियो कॉल दौरान ऐसा न करने की अपील की, लेकिन अरुण ने वीडियो कॉल के दौरान बुजुर्ग मां के सामने ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग मां ने अरुण के पड़ोस में रहने वालों को फोन करके वहां भेजा, लेकिन तब तक अरुण अपनी जान गंवा चुका था।