Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही की प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक कंवर ग्रेवाल पर दुखो का पहाड़ टूट गया आइयें जानते है पूरा मामला |
जानकारी के अनुसार पता चला है की कंवर ग्रेवाल की माँ मंजीत कौर की गत रात निधन हो गया | बताया जा रहा है कि गायक विदेश दौरे पर गए थे गायक कंवर ग्रेवाल को जैसे ही निधन की दुखद खबर मिली तुरंत ही उन्होंने अपने सारे शो रद्द कर दिए और वापिस लौट रहे है |
कंवर ग्रेवाल की माँ बीते कुछ समय से बीमार थी और उनका मोहाली के एक अस्पताल मे इलाज़ चल रहा था | इस खबर से कलाकार के प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है | कंवर ग्रेवाल के लौटने के बाद ही उनकी माँ मंजीत कौर का अंतिम संस्कार किया जाएगा |