
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: jalandhar : आदर्श नगर श्री गीता मंदिर बैक साइड पार्क में आदर्श नगर दशहरा वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन मुकेश सेठी व प्रधान अभिमन्यु मरवाहा की अध्यक्षता में कल यानी 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए प्रधान अभिमन्यु मरवाहा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आज MLA रमन अरोड़ा व शीतल अंगूराल तथा MP सुशील रिंकू ने जायज़ा लिया।
उन्होंने बताया कि यह दशहरा आयोजन शहर का सबसे बढ़िया आयोजन होगा जहां राम भगतों को शिव तांडव, श्री राधा कृष्ण रास लीला तथा शिव – जालंधर युद्ध का कार्यक्रम देखने को मिलेगा जिसको कलकत्ता (बंगाल) तथा जालंधर के कलाकार पेश करेंगे।
प्रधान अभिमन्यु मरवाहा अभी ने बताया कि भगत दशहरा पर्व हेतु लगाए गए 60फुट उच्चै आकर्षक रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले जलते देख सकेंगे और आतशबाज़ी का शानदार कलाकारी देखने को मिलेगी और बाला जी महाराज के सवरूप पंडाल में भक्तों को आशीर्वाद देते देखे जायेंगे !
प्रधान अभिमन्यु मरवाहा जी ने बताया कि दशहरा के अवसर पर चेयरमैन मुकेश सेठी जी ने भक्तों के लिए प्रभु राम जी की किरपा से लंगर का इंतज़ाम भी किया गया है !
इस दौरान संस्था के फाउंडर विनोद मरवाहा, चीफ आर्गेनाइजर अजय मरवाहा (रीटू), प्रधान अभिमन्यु मरवाहा (अभी), राजीव चोपडा(कैशियर),मनदीप राजा (जनरल सेक्रेटरी),मनी धीर( वाईस चेयरमैन) ,धीरज पहवा( चीफ प्रोग्राम डायरेक्टर),ललित महाजन( वाईस प्रेसिडेंट) गुरविंदर जॉली( मीडिया इंचार्ज ) ,भविष्य मरवाहा( सेक्टरी) लग्न चोपडा ( सेक्टरी) बबलू धीर( वाईस प्रेसिडेंट) केवल कृष्ण कला( सीनियर वाईस प्रेसिडेंट) प्रिंस पुरी( जॉइंट जनरल सेक्टरी) जातिंदर खुल्लर (जॉइंट कैशियर) मित्तर देव सारंगल ( स्टेज इंचार्ज)
सन्नी सारंगल , वंश सारंगल, लकी,नितिन शर्मा गुरदीप नेकी, अंकुर अरोड़ा ,दीपक प्रशार अमेरिका से , जॉन बाँगा अमेरिका से , दिलबाग सिंह ढीलो यूके से ,मनदीप सिंह मना कनाडा से आदि मौजूद रहे ! अंततः प्रधान अभिमन्यु मरवाहा और सभी कमेट्टी सदसयों ने बुराई पर अछायी की जीत होते हुए देखने का निवेदन किया