Public Updates ( काजल तिवारी ) -: लव मर्रिज कपल की खुशियों में आया परिवार और साथ ही पुलिस के साथ बहस कर अपनी बेटी को साथ ले गए आइए बताते है पूरा मामला क्या है |
लव मैरिज करवाने के बाद कोर्ट से सुरक्षा लेने पहुंचे थे नवविवाहित जोड़े पर परिवार वालो ने हमला कर दिया लड़की को लेकर उसके परिवार वाले चले गए | कोर्ट के बाहर हो हगामा |
जानकारी के मुताबिक लव मैरिज के बाद दोनों सुरक्षा के लिए पटियाला कोर्ट पहुंचे थे जोड़े की तरफ से पहले ही अर्जी लगाई गई थी हमको सुरक्षा दी जाए |
जिसके बाद आज सुनवाई थी पर जैसे ही वो दूसरी मंजिल में पहुंचे तभी लड़की का परिवार वहा मौजूद मिला जिसके बाद लड़की वालो ने बहस की और लड़की का हाथ पकड़ उसे घर ले गए लड़का रोकता रहा लड़की भी मना करती रही पर परिवार वाले नहीं माने |
इसके साथ ही बता दे की जब पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो लड़की वालो ने पुलिस से भी बहस कर डाली इस में महिलाएं भी मौजूद थी जो लड़की को लेकर वहा से गई जिसके बाद लड़के ने इस सम्बन्ध में थाना लाहौरी गेट में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके ससुराल परिवार वाले उसकी पत्नी को जबरजस्ती साथ लेकर गए है |