Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने शुक्रवार सुबह SEL टेक्सटाइल लिमिटेड के लुधियाना और मोहाली दफ्तरों में अचानक छापा मारा। आइये बताते किसको किसको ED ने दबोचा है |

जानकारी के अनुसार 1530 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने वर्ष 2020 में कंपनी के निदेशकों राम शरण सलूजा, नीरज सलूजा और धीरज सलूजा के खिलाफ केस दर्ज किया था।

बताया जा रहा है कि CBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर केस दर्ज किया था, तब से इस पूरे मामले की जांच चल रही है।

बैंक ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंपनी और इसके निदेशकों ने आपराधिक साजिश रच बैंक के साथ धोखाधड़ी की और कर्ज की रकम को 2009 से 2013 के बीच अवैध तरीके से डायवर्ट किया, जिससे 10 बैंकों के समूह को 1530 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

अब इस केस को CBI ने ED को ट्रांसफर कर दिया है, जिस कारण आज सुबह-सुबह ED की टीम द्वारा उनके दफ्तरों में छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले जा रहे है।

Share.
Exit mobile version