Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आरही है की दुबई से निकारागुआ जा रहे विमान को लेकर फ्रांस में मानव तस्करी के संदेह में रोकने के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गठित की SIT का बड़ा खुलासा हुआ है |
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की फ्लाइट में 276 में से 159 पंजाबी सवार थे, जिसमे से 57 मालवा 37 दोआबा से 64 माझे से मौजूद थे | इस मामले तार गुजरात और पंजाब से जुड़ा है जिसमे कई ट्रेवल एजेंट शामिल है |
अधिकतर लोगो ने जालंधर के एक ट्रेवल एजेंट के माध्यम से डंकी रॉट के तहत अमेरिका जाने का प्लैन बनाया था | जिसका इस मामले में पुराना नाम है | सूत्रों के अनुसार आपको बता दे की 6 महीने के अंदर 10 जहाज डंकी रुट पर इसी साल ट्रेवल एजेंट के अध्यात्म से जा चुके है |
आपको बता दे की इस रुट से जिन लोगो को भेजा गया था वो गुजरात पंजाब और हरियाणा के लोग थे जिनसे 60 से 80 लाख अमेरिका पहुंचाने के लिए लिया गया था | इसके साथ ही बता दे की केंद्र द्वारा इसकी जांच की जा रही है |
आपको बता दे की यह बात 21 दिसंबर की है जब A 340 दुबई से उड़ान भरकर निकारगुआ जा रहे थी | जिसमे कुल 303 भरिता सफर कर रहे थे | विमान फ्यूल भरवाने के लिए फ्रांस के एक छोटे से एयरपोर्ट बैटरी पर रुकी थी तभी फ़्रांस के पुलिस को जानकारी मिली की कुछ भारतीय जो विमान में सफर कर रहे थे वो मानव तस्करी का शिकार बनने जा रहे है | यात्रियों में 11 नाबालिंग भी शामिल थे….और भी बड़े खुलासे होंगे जिसके बाद आपको इसकी अपडेट दी जाएगी |
आपको बता दे की युवाओ में बाहर जाने का इतना क्रेज है की वो कैसे भी करके अमरीका, कनाडा पहुंचना चाहते है | जिससे की डंकी के थ्रू जाने से आधे लोगो का तो पता ही नहीं लगता है की जीवित है की उनका अपहरण हो गया है |