Public Updates ( काजल तिवारी )-: जालंधर में बाबा सोडल मेले को मद्देनजर DC ने 28 सितम्बर को छुट्टी का ऐलान किया है | आपको बता दे की डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने यह छुट्टी सोढल मेले को मद्देनज़र रखते हुए की है | DC ने अपने आदेश में बोले कि सोडल मेले में लोगो की श्रद्धा और आस्था को डेस्क यह छुट्टी की घोषणा की गई है उन्होने कहा है की 28 सितम्बर को सभी स्कूल दफ्तर बंद रहेंगे
इसके साथ ही आपको बता दे की सोडल मेला 3 दिन लगातार मनाया जाता है पहले दिन लोगो की भीड़ तदारो में देखने को मिलती है दूर दूर से लग यहाँ नतमस्तक होने के लिए आते है यह जगह बहुत प्रसिद्ध है यहाँ पर सोडल बाबा जी दूध का प्रसाद चढ़ाया जाता है | यहाँ पर सोडल बाबा जी नाग के रूप में स्थित है लोगो का कहना है की यह जगह बहुत साल पुरानी है |
जालंधर का यह सबसे बड़ा मेला होता है यहाँ दूर दूर से लोग इस मेले को देखने के लिए आते है | जगह जगह खाने पीने के चीजे लगती है झूला आस पास चहल पहल होती है |