Public Updates ( काजल तिवारी )-: बड़ी खबर सामने आ रही है की थाना मकसूदा के अधीन आते गांव के समीप एक होटल में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली | इस दृश्य को सबसे पहले होटल में काम करने वाले करिंद ने देखा जब वह सफाई करने के लिए पंहुचा तो यह सब देख वह घबरा गया |
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की 26 सितम्बर को राजकुमार नामक व्यक्ति ने आकर होटल वाळेति में रूम लिया था | होटल में काम करने वाले करिन्दे ने बताया की आज करीब 12 बजे जब उसने रूम का दरवाजा खोला तो उसने देखा की पंखे में राजकुमार लटका हुआ है जिसे देख वह घबरा गया और सबको आवाज़ मारने लगा |
जब उसने मालिक को बताया तो उन्होंने थाना मकसूदा की पुलिस को सूचित किया और मोके पर SHO सिकंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे | शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पंहुचा दिया तथा सुसाइड करने की वजह ढूंढी जा रही है |