ग्रीन वैली कालोनी की मुखय सचिव को भेजी शिकायत का दिखा असर
डिप्टी कमिशनर ने कहा होगी सखत कार्रवाई, कोई सिफारिश नहीं चलेगी
Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर-फगवाडा रोड पर महेडू में काटी गई ग्रीन वैली कालोनी के बुरे दिन शुरु हो गए हैं। मामले में एक RTI एक्टिविस्ट कर्णप्रीत सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत ग्रीन वैली कालोनी के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में सामने आया रिकार्ड बेहद हैरानीजनक है। कालोनी में काफी बेनियमीयां पाई गईं हैं।
इन बेनियमीयों बारे एक शिकायत कर्णप्रीत सिंह ने चीफ सचिव पंजाब सरकार को डाली थी। जिस पर एकशन शुरु हो गया है। अगर इस मामले में सरकार के अधिकारी बिना किसी सिफारिश के कार्रवाई करते हैं तो आने वाले दिनों में ग्रीन वैली कालोनी के कालोनाइजरों पर संकट के बादल बरस सकते हैं।
मामले बारे जानकारी देते हुए कर्णप्रीत सिंह ने बताया कि चीफ सचिव दफतर से ग्रीन वैली कालोनी की शिकायत को ACA पुड्डा को मार्क किया गया था। जहां से यह शिकायत डिप्टी सचिव फाइनांस को भेजी गई। वहां से आगे चलते हुए यह शिकायत डिप्टी कमिशनर कपूरथला को मार्क की गई है।
वहीं इस मामले बारे जब डिप्टी कमिश्रर कपूरथला से बात की गई तो उन्होने कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी ओर इसके बाद बिना किसी सिफारिश के कडा एकशन लिया जाएगा। डिप्टी कमिश्रर ने मौके पर मौजूद ADC फगवाडा को इस मामले में सखती से जांच पूरी करने व रिपोर्ट उन्हें देने को कहा।
मामले बारे कर्णप्रीत का कहना है कि उन्हें कपूरथला प्रशासन व पंजाब सरकार पर भरोसा है कि वो इस सारे सकैंडल पर कडा एकशन लेंगे और सरकार को चूना लगाने वालों पर कडी कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि अगर इस मामले बारे कोई ढील बरती जाती है तो वो इस मामले बारे हाईकोर्ट मे शिकायत करेंगे।