Public Updates ( काजल तिवारी )-:  जालंधर के PAP ग्राउंड में आयोजित पुलिस कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्या अतिथि शामिल | मंच से जनता को सम्बोधित क़तरेय हुए मान बोले की रंग ले पंजाब के रंग दिखने शुरू हो गए है |

मान बोले आगे भी जारी रहेगी

पुलिस की भर्तियां मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस ज्वाइन हुए कांस्टेबल की परिवार को बधाई दी और बोले पहली बार 2999 कांस्टेबल की परेड हुई जिसमे 1098 महिला पुलिस और 1901 लड़की शामिल है | नौजवानो ने मिलिट्री पासिंग आउट परेड की है उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में भर्तियों का दौर लगातार जारी है। अभी सिर्फ शुरुआत हर साल पंजाब पुलिस को अपडेट करेंगे |

मुख्यमंत्री ने कहा की पंजाब में नई पुलिस बनाई जा रही है | स्पेशल सड़क सुरक्षा फाॅर्स जो सड़कक पर सुरक्षा और कीमती जान बचाने की कोशिश करेगी आज के बैच से SSF में जवान भर्ती किए जायेगे , जिन्हे विशेष गाड़िया भी दी गई है | 30 किलोमीटर के एरिया में इस गाड़ी की तैनाती रहेगी जिनके पास चालान काटने की भी जिम्मेदारी रहेगी जिसके चलते वाहन चालक गलतिया न करे |

 

Share.
Exit mobile version