Public Updates ( काजल तिवारी ) -: दिवाली के इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जनता की भलाई के लिए कई तोहफों का ऐलान किया गया है |
अब पंजाब सरकार ने सामाजिक सुरक्षा , महिला एवं बालविकास की भलाई के लिए एक बड़ा फैसला लिया जिसमे उन्होंने ने सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के 22 सीनियर सहायको को पदोत्रत करके सुप्रीटैंडेंट ग्रेड-2 बनाकर इस दिवाली के अवसर पर उन्हे तोहफा दिया |
https://publicupdates.in/punjab/this-decision-came-from-the-high-court-regarding-governor-banwari-lal/
डॉ बलजीत कौर ने बताया की पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सकरार ने लम्बे समय से लटकती आ रही मुलाजिमो की तरक्कियो सबंधी मांगे पूरी कर दी है | सामाजिक सुरक्षा महिला एवं विकास सम्बंधित मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने ये भी कहा की दिवाली के इस मौके पर पदोत्रत मुलाजिमों को बधाई देते हुए ये भी कहा की अपनी ड्यूटी ईमानदारी मेहनत व लगन के साथ निभाएंगे |
इसके साथ ही उन्होंने बताया की विभाग के 22 सुपरिंटैंडैंट ग्रेड-2, जिनमें 7 अनुसूचित जाति से संबंधित, 1 पिछड़ी श्रेणी और 2 दिव्यांग भी शामिल हैं | इसके साथ ही बलजीत कौर ने कहा की मै आशा करती हु की लोगो को अच्छी सेवाएं दी जाएगी उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़ेगा |