Public Updates ( काजल तिवारी ) -: त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है | दिवाली व धनतेरस आने से पहले लोग अपने -अपने घरो को साफ़ सुथरा करना शुरू कर देते है घरो में लाइटे लगानी शुरू कर देते है |
यह खुशियों का त्यौहार है धनतेरस में लोग माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूज करते है और साथ ही सोना, चांदी आदि की खरीदारी करते है इसी अवसर पर CM मान ने घर में खुशहाली की अरदास करते ट्ववीट करते हुए कहा कि धातेरस के शुभ अवसर पर सभी को बधाई यह शुभ दिन सभी के घरो में बरकत और खुशियों लेजकर आए…