Public Updates ( काजल तिवारी ) -: जालंधर से ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आ रही है की यहाँ न्यू दाना मंडी विषकर्मा चौक में धमाका हो गया है | जिसके चलते लोगो की गंभीर हालत है | 2 की मौत आइये बताते है पूरा मामला |
जानकारी के अनुसार न्यू दाना मंडी विष्कर्मा चौक स्थित एक घर में फ्रिज के कम्प्रेशर फटने से भगदड़ मच गई | हादसे में 3 लोग गंभीर, जिन्हे लोगो द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है डॉक्टर ने 2 लोगो को मृत घोसित कर दिया है 14 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर है | बच्चे का इलाज़ चल रहा है | वही इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल चाहया हुआ है |
फायर विग्रेड के अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया की उन्हे कंट्रोल रूम सेर लगभग 12 : 15 बजे सूचना मिली थी की सूचना मिलते ही मौके पर उनकी 2 गाड़िया रवाना हो गई थी |
इसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई है | मरने वालो की पहचान बेटे जश्न सिंह 17 और पिता हरपाल सिंह 45 के रूप में हुई है जिनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस द्वारा बताया गया की यहाँ पर प्लास्टिक के डबल भी तैयार करते थे जिसकी वजह से आग ने ज्यादा भव्य रूप ले लिया | आधा सामान जल के खाक हो चूका है