Public Updates ( काजल तिवारी ) -: Delhi:  बड़ी खबर दिल्ली राजघाट से आ रही है जहा भाजपा की तरफ से धरना दिया जा रहा है और अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की जा रही है |

आपको बता दे की केजरीवाल को ED की तरफ से शराब घोटाले पर नोटिस जारी किया गया था | जिसके बाद अब भाजपा के कार्यकताओ द्वारा केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की जा रही है |

आपको बता दे की ED द्वारा केजरीवाल को समन भेजा गया जिसके बाद वह ED ऑफिस नहीं पहुंचे जिसके बाद भाजपा ने अब केजरीवाल पे चढ़ाई कर दी है की केजरीवाल क्यों नहीं पहुंचे वह कानून की उल्घंना की है जिसके बाद भाजपा की तरफ से केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की जा रही है | भाजपा का कहना है की अगर केजरीवाल सच्चे है तो वह ED से मुँह क्यों छुपा रहे है |

मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अरविन्द केजरीवाल CM भगवंत के साथ सिंगरौली रैली के लिए जाने वाले थे |

उनका कहना है की ED ने मुझे नोटिस क्यों भेजा है केजरीवाल का कहना है की मुझे समन एक गवाह के तौर पर यह फिर संगिन्ध के तौर पर इसके बाद केजरीवाल ने कहा की यह समन मुझे इसीलिए भेजा गया है की मै 4 राज्यों में चुनाव प्रचार ना कर सकु |

Share.
Exit mobile version