Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर सामने आ रही है पंजाब फिरोजपुर में नशे की लत पर लगाम लगाने के लिए गुरु हरसहाय पुलिस तस्करो द्वारा नशे की कमाई गई सम्पत्तियों को जब्त कर रही है |
जिसके चलते गुरु हरसहाय के DSP यादविंदर सिंह बाजवा और पुलिस प्रमुख जसविंदर सिंह बराड़ ने पुलिस पार्टी के साथ एक तस्कर की 8 किल्ले जमीन जब्त कर ली है | जो गांव चप्प अकीड़ी में है , फ्रीज़ किया गया है |
DSP यादविंदर सिंह बाजवा ने कहा की सम्प्पति फ्रीजिंग आदेश के अनुसार कपिटेंट अथीरी अड्मिनिस्ट्रते दिल्ली की आदेश आधार 68 ऍफ़ ( 2 ) एन डीपी एस एक्ट 1985 के तहत राजविंदर कौर पत्नी प्रकाश सिंह निवासी गांव चप्पा अकीड़ी जिला फिरोजपुर स्थित 8 किल्लो जमीन को फ्रिज कर दिया है |