Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बड़ी खबर जालंधर वासियो के लिए जो चने की दाल आपको जो 90 में रुपए में मिलती थी वो अब आपको 60 रुपए प्रति किलो में मिलेगी आइए आपको बताते है की कैसे और कहा मिलेगी आपको इतनी सस्ती दाल |
एन.सी.सी.एफ. (नैशनल कॉपरेटिव कन्ज़यूमर फैडरेशन ऑफ इंडिया लि.) की तरफ से चने की दाल मगलवार से इसकी सप्लाई होने लग जाएगी | इसके साथ ही आपको बता दे की अचानक प्याज के दाम में पढोत्तरी हो गई ही जिसके बाद केंद्र की तरफ से आम आदमी तक प्याज 25 रुपए में भेजा गया था |
इसके साथ ही आपको बता दे जालंधर के सब्जी मंडी मकसूदा के अंदर फ्रूट की दूकान न 78 में चना की डाला का काउंटर लगेगा | जानकारी देते हुए बता दे की यह साल सिर्फ 1 घंटा बेचीं जाएगी 60 रुपए प्रति किलो और आप सब अपना आधार कार्ड जरूर ले के जाना उसके बिना आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा आज से आपको रोज सुबह 10 से 11 चने की दाल की बिक्री की जाएगी |