Public Updates ( काजल तिवारी ) -: आज की बड़ी खुशखबरी जनता के लिए सामने आ रही की माँ वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओ के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हर उचित सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता है |इसी कड़ी के बीच श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा को देखते हुए नवंबर से फरवरी की माँ के बीच ग्रुप अटका आरती पैकेज शुरू किया गया है |
इस पैकेज केर दौरान अटका में बैठने वाले श्रद्धालुओ को 5100 रुपए का भुगतान के साथ चार अटका की बुकिंग, रुकने के लिए डॉरमेट्री की बुकिंग सहित पंचमेवा प्रसाद दिया जाएगा | इसके साथ ही आपको बता दे की आरती में आपके 2 बच्चे भी बैठ सकते है |
इस संबंध में पब्लिक UPDATES से बातचीत करते सी ई ओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने बताया कि अक्सर वैष्णो देवी भवन पर अटका आरती की मांग अधिक रही है | वही अटका में बैठने वाले श्रद्धालुओ के लिए भवन में रुकने की सुविधा उपरलब्ध नहीं हो पाती, जिसे देखते हुए श्राइन बोर्ड ने प्रशासन द्वारा इस पैकेज को नवंबर से फरवरी माह के बीच इस पैकेज को शुरू किया है |