Public Updates ( काजल तिवारी ) -: पंजाब सरकार ने स्कूलो के लिए लिया अहम फैसला जिसके चलते अब राज्य सरकार पंजाब के सरकारी स्कूलों की सूरत बदलेगी। जिन सरकारी स्कूलों में चारदीवारी नहीं थी, उन्हें नई चारदीवारी तो मिलेगी ही, साथ ही जिन स्कूलों की चारदीवारी किसी न किसी कारण से गिर गई है, उनकी भी मुरम्मत कराई जाएगी।
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दौरान पंजाब के 2848 स्कूलों को नई चारदीवारी दी जाएंगी, जबकि 3595 स्कूलों की टूटी चारदीवारों की मुरम्मत की जाएगी। राज्य में स्कूलों की नई दीवारें बनाने पर 16645.03 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि पुराने स्कूलों की दीवारों की मुरम्मत पर 8543.229 करोड़ रुपए खर्च होंगे।पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों की दीवारों के निर्माण पर 25188.26 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 423 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था।
मानसून के मौसम के दौरान भारी बारिश के कारण स्कूलो को क्षति पहुंची थी कुछ जगहो पर तो पूरा का पूरा स्कूल ही ख़तम हो गया था टेबल चेयर बुक्स सब कुछ ही बर्बाद हो गया था कई स्कूलो की दीवार तक टूट गई थी | जानकारी के अनुसार आपको बता दे की 800 स्कूलो की दीवारे ढह गई थी |