Public Updates ( काजल तिवारी ) -: बटाला : बड़ी खबर सामने आ रही है की सरेआम एक व्यक्ति को तेजधार हथियार मार के उसकी हत्या कर दी गई है | मृतक पत्नी का कहना है की उसका पति 20 नवंबर को 10 बजे स्कूटी से काम पर निकला था | जिसके बाद कुछ लोगो ने उसे रोक उसके रोक उसके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया |
थाना कादिया के SHO कुलवंत मान ने दी हुई शिकायत में निंदर कौर पत्नी बलविंदरजीत सिंह के अनुसार बताया गया की जब उसके पति घर से निकले और खरा रोड पर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो कुछ लोगो ने उन पर हमला कर दिया और तेजधार हथियार लगातार मारते गए |
जिसके बाद तुरंत ही उनको कादिया के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया हालत गंभीर देख डॉक्टर ने 21 नवंबर को अमृतसर रेफेर किया जिसके बाद वहां पर इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई | फिहाल पुलिस ने निंदर के बयानों के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है |