Public Updates ( काजल तिवारी ) -: थाना गुरुहरसहाय के अंतगर्त पड़ते गांव जीवां अराई के पास हुए सड़क हादसे में बीते दिन टैंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पैक्टर रेशम सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी थारा सिंह वाला ने बताया कि उसका भाई परमजीत सिंह जोकि टैंट की दुकान करता है और बीते दिन उसका भाई परमजीत गांव बस्ती केसर सिंह वाली में लगाया हुआ टैंट का सामान लेने गया था
वहां से जब वह टैंपो पर सामान लोड करके वापस आ रहा था तो टैंपो खराब होने के कारण उसने टैंपो को सड़क की साइड पर खड़ा किया और वह उसे ठीक कर रहा था तो आरोपी शमशेर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी दियालपुरा ने अपने दूध वाले कैंटर के साथ परमजीत सिंह के टैंपो को लापरवाही से टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई परमजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे रेशम सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।