Public Updates ( काजल तिवारी ) -:  समराला  से  बड़ी खबर सामने आ रही है | स्थानीय पुलिस ने एक कर में तीन लोगो को गिरफ्तार किया और उन पास से भरी मात्रा में पाबंदीशुदा नशीली गोलिया ट्रामटोल की| ये तस्कर चंडीगढ़ से नशे का खेप ले कर आ रहे थे | और उन्हें लुधियाना में सप्लाई किया जाना था | | पुलिस को शुरुआती जांच में ये भी पता चला है की गिरफ्तार किये गए 2500 -2500 में नशीले दवाइयों की सप्लाई करते थे | इस पुरे मामले में अन्य लोग जो जुड़े है उनकी बारे में भी जांच की जा रही है |

DSP जपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय पुलिस नशे के खिलाफ लगातार जांच में जुटी ही है जल्द ही नशा तस्कारो को पकड़ा जायेगा इसके साथ ही बता दे की हेडो पुलिस ने स्टेशन में कर्मचारियों ने नाकाबंदी के दौरान हौंडा एम्ज़ कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमे से 10 ,000 पाबंदीशुदा ट्रामाट्रोल नशीली गोलिया बरामद हुई |

कार में तीन लोग सवार थे एक का नाम खरड़ निवासी संदीप सिंह , चंडीगढ़ निवासी मलकीत सिंह और लखवीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह ये नशीली दवाइया को उनको 2500 -2500 मिलने थे जो की लुधियाने पहुचानी थी |

Share.
Exit mobile version